हरदोई। सीएसएन पी जी कालेज में आयोजित वन महोत्सव समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभारी आबकारी एवं मद्य निषेध नितिन अग्रवाल द्वारा कालेज परिसर में पौधा लगाकर वृक्षारोपण का शुभारम्भ करने के उपरान्त जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी व डीएफओ ने भी में पौधे लगायें तथा मंत्री अग्रवाल के साथ घरों में लगाने के लिए विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पौधे वितरण किये।

इस अवसर पर मंत्री अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं से कहा कि पौधे लगाने के बाद उनकी रखवाली उसी प्रकार करें जैसे स्वस्थ रखने के लिए शरीर की जाती है। उन्होने कहा कि मानव जीवन में वृक्षों की बहुत बड़ी महत्ता है, इसलिए सभी को पेड़ लगाना चाहिए और बड़ा होने तक उनकी देखभाल करनी चाहिए। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि प्राकृतिक का संतुलन बनाये रखने तथा मानव एवं जीव-जन्तु की जीवन रक्षा में, वृक्ष धरा की धरोहर है। उन्होने जनपदवासियों से अपील की है कि पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने के लिए वनों का विस्तार करे, साथ खाली स्थानों व घरों में अधिक से अधिक वृक्ष लगाये। इस अवसर पर कालेज प्राचार्य प्रो कौशलेन्द्र कुमार, सिंह तथा वन विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।


Post a Comment

Previous Post Next Post