हरदोई। सी एस एन पी जी कालेज परिसर में महाविद्यालय कोष से तीन शिक्षण कक्षों का जीर्णोद्वार एवं नव निर्मित कुलानुशासन कक्ष, गर्ल्स कामन रूम को लोकापर्ण जिलाधिकारी/ प्राधिकृत नियंत्रक मंगला प्रसाद सिंह ने शिलापट से पर्दा हटाकर किया।
लोकापर्ण अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्मित शिक्षण कक्ष एवं गर्ल्स कामन रूम का निरीक्षण किया, इस दौरान कामन रूम में लगी मशीन में छात्राओं ने एक रूपए का सिक्का डालकर स्नैटी पैड निकाल कर दिखाया। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षण कक्षों का जीर्णाेद्वारा तथा गर्ल्स कामन रूम स्थापित हो जाने से छात्राओं को बहुत सुविधा होगी। लोकापर्ण अवसर पर पुलिस अधीक्षक रोजश द्विवेदी, प्राचार्य प्रो कौशलेन्द्र कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी जय प्रकाश, निर्माण समिति की संयोजक पुुष्पा रानी गंगवार, सदस्य राम लड़ैते वर्मा रागनी सिंह तथा जितेन्द्र चौहान आदि उपस्थित रहें।
Post a Comment