• सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया अभिभावकों को जागरूक

हरदोई। विकास खण्ड टड़ियावां के प्राथमिक विद्यालय काकूमऊ में 7 जुलाई को शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में उपस्थित एआरपी अभिषेक मिश्र ने अभिभावकों को प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चों के शैक्षिक स्तर को बढाने के लिए सरकार द्वारा सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं। ऑपेरशन कायाकल्प के तहत अब विद्यालयों के भौतिक परिवेश में आमूल-चूल परिवर्तन हुआ है।

इसके साथ ही विभाग द्वारा प्रेषित विभिन्न शैक्षणिक सामग्री के माध्यम से भी बच्चे रुचिपूर्वक सीख रहे हैं। निपुण भारत मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए शिक्षक शत प्रतिशत प्रयास कर रहे हैं। लेकिन इन सभी के साथ एक चीज़ आवश्यक है और वह है हर एक बच्चे की विद्यालय में नियमित उपस्थिति। यह तभी संभव है जब अभिभावक का सहयोग मिले। यदि बच्चा एक दिन भी विद्यालय किसी कारणवश नहीं आ पाता है तो अगले दिन का भी पाठ्यक्रम उसको समझ नहीं आता। विद्यालय प्र.अ. पुष्यमित्र अवस्थी ने डीबीटी, आउट ऑफ स्कूल के तहत नामांकन आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की। अन्य विद्यालय स्टॉफ सदस्य खुशतर आलम, आरती सिंह व उर्मिला ने भी अपने-अपने विचार रखे।

Post a Comment

Previous Post Next Post