मुकेश सिंह पत्रकार

संडीला\हरदोई। बेहन्दर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक, बालामऊ रामपाल वर्मा तथा MLC, हरदोई अशोक अग्रवाल उपस्थित रहे। विधायक रामपाल वर्मा ने अमरशहीदों पंडित रामप्रसाद बिस्मिल व अशफाकउल्ला खां की मूर्तियों का अनावरण भी किया। दोनों अमरशहीदों की इन मूर्तियों को विकास खण्ड बेहन्दर के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी आलोक कुमार अस्थाना ने स्वयं के संसाधनों से लगवाया है। 

अपनी विकासपरक व नवोन्मेषी कार्यशैली की वजह से जनपद में एक अलग पहचान बना चुके अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी-मनरेगा आलोक कुमार अस्थाना ने, इससे पूर्व सण्डीला विकास खण्ड में तैनाती के दौरान ग्राम पंचायत सरायमारूफपुर में कारगिल शहीदों के लिए आवंटित जमीन पर "कारगिल अमर शहीद स्मृति धाम" का निर्माण कराया था, जहाँ उन्होंने स्वयं के संसाधनों से तीन कारगिल युद्ध के अमरशहीदों परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा, कैप्टन मनोज कुमार पाण्डे व हरदोई के कारगिल युद्ध के एकमात्र अमरशहीद लांसनायक आबिद खान की मूर्तियां भी स्थापित करायीं थीं। 

इसके अलावा विकास खण्ड सण्डीला में पंडित अटल स्मृति पार्क बनवाया था, जिसमें भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति स्थापित की थी। सण्डीला विकास खण्ड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी आलोक कुमार अस्थाना के द्वारा अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद खेलमैदान, मिसाइलमैन डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम पार्क आदि कई नवोन्मेषी कार्य कराये गये हैं, जहाँ इन महापुरुषों की मूर्तियां भी उन्होंने स्वयं के द्वारा स्थापित की हैं।

सांसद अशोक रावत ने कहा कि इस पार्क के रूप में एक बेहतरीन कार्य हुआ है और यह अमरशहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने इस नवोन्मेषी कार्य के लिए अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी आलोक कुमार अस्थाना की प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्य अधिकारी भी ऐसे कार्यों को देखकर अच्छे कार्य कराने के लिए प्रेरित होंगे। विधायक रामपाल वर्मा ने नवनिर्मित पार्क की सराहना करते हुए  कहा कि ऐसे ही अच्छे कार्य विकास खण्ड की पहचान बनते हैं। एमएलसी अशोक अग्रवाल ने इस कार्य को अन्य के लिए प्रेरणादायक बताते हुए इस पार्क में अपनी निधि से हाईमास्क लाइट देने की घोषणा की। डीसी मनरेगा, हरदोई रवि प्रकाश सिंह ने कहा कि कई विकास खण्डों में अच्छे अमृतसरोवर भी बन रहे हैं, जो जल्द ही पूर्ण हो जायेंगे। खण्ड विकास अधिकारी उमेश चन्द्र अग्रवाल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। 

अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी आलोक कुमार अस्थाना ने अमरशहीद अशफाकउल्ला खान द्वारा रचित लाइनें, "जाऊँगा खाली हाथ पर यह दर्द साथ ही जायेगा, जाने कब हिंदुस्ताँ आज़ाद वतन कहलायेगा" व अमरशहीद रामप्रसाद बिस्मिल द्वारा रचित, "सरफरोशी की तमन्ना,अब हमारे दिल में है" सुनाकर अमरशहीदों को याद किया। कवि प्रांजुल अस्थाना ने देशभक्ति गीत सुनाया। इसके अतिरिक्त विकास खण्ड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 2 करोड़ 37 लाख की 17 और परियोजनाओं (4 गौशाला व 13 पंचायत भवन) का भी लोकर्पण मुख्य अतिथियों ने किया।

कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष व शासकीय अधिवक्ता कर्मवीर सिंह चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता विशुन दयाल शुक्ल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष, बेहन्दर सुरेश कुमार, भाजपा नेता सुधाकर सिंह, समाजसेवी विभा सिंह, एडीओ-पंचायत अविनाश मोहन, ग्राम विकास अधिकारी गौरव मिश्रा, संजय कुमार, मोहम्मद सलीम, नेहा चौरसिया, मनीष कुमार, प्रियांशु, सर्वेश सिंह, राजेश गुप्ता, जाबिर, वसीम, ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post