अहिरोरी/हरदोई। विकास खंड अहिरोरी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गोंडाराव में शासन के निर्देशानुसार गौशाला का निर्माण कराया जा चुका है लेकिन इसके बावजूद यहां के अन्नदाता खेतों में अपनी फसल बचाने के लिए रात दिन आवारा गोवंश से जूझ रहे हैं।ग्राम तिलकपुरवा मजरा गोंडाराव निवासी अमित पाण्डेय ने बताया कि गौशाला में पशुओं के लिए चारा पानी की कोई व्यवस्था नहीं है तथा पशुओं के लिए छाया भी नहीं है।
अमित ने बताया कि जनसुनवाई पर आवारा गोवंश के लिये प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर बिना जांच किये सेक्रेटरी ने आख्या लगा दी कि "यहां पर कोई आवारा पशु नहीं हैं। जबकि सैकडों आवारा पशु घूम रहे हैं।निस्तारण पर असंतुष्ट होने का फीडबैक दिया गया जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सेक्रटरी की आख्या को ही सही बताकर निस्तारण कर दिया गया।अन्य किसानों ने बताया कि गौशाला के कर्मचारी रात में गेट खोलकर पशुओं को बाहर निकाल देते हैं तथा चारा पानी की धनराशि प्रधान व ससेक्रेटरी के साथ मिलकर खा जाते हैं।किसानों ने आवारा गोवंश से निजात दिलाने तथा दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की है।
Post a Comment