पिहानी\हरदोई। मोहल्ला भाटनटोला पूर्वी वार्ड नं 1 मे सभासद रेनू गुप्ता के साथ अटैच प्राथमिक विद्यालय छिपीटोला मूल छतैया कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय शुक्ला ने सभासद के साथ की जालसाजी MDM के खाते में उसी वार्ड के सभासद का जुड़ता है जिस वार्ड में विद्यालय हो लेकिन प्रधानाध्यापक ने वार्ड नं 1 की जगह वार्ड 15 के सभासद बलील का बैंक में खाता जुड़वा दिया जिसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी को सभासद रेनू गुप्ता ने दी है।
वही दूसरी ओर भाजयुमो के नगर अध्यक्ष सेठ अरुण गुप्ता ने भी उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री और महानिदेशक स्कूल शिक्षा को स्पीड पोस्ट के माध्यम से पत्र भेजा है और जिले के उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया है कि जब संजय शुक्ला का मूल विद्यालय छतैया है तो 20 km दूर पिहानी में छिपीटोला और खुर्द का चार्ज क्यों दिया गया है, यूं कहिए प्रधानाध्यापक बच्चो को शिक्षा कब देते होंगे, यह कह सकते है शिक्षक कम ठेकेदारी करते है तीन तीन स्कूलों के चार्ज लेकर, अरुण का कहना है कि इनके पास से दोनो विद्यालयो के चार्ज हटाए जाएं और यहां दूसरे प्रधानाध्यापक की तैनाती की जाए तब बच्चो को अच्छी शिक्षा मिल सके और सरकारी योजनाओं का लाभ, प्राथमिक विद्यालय छिपीटोला के अटैच प्रधानाध्यापक संजय शुक्ला को उनके मूल विद्यालय छतैया में भेजा जाए।
Post a Comment