• गंदगी दिखाई देने से खफा हुए राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष
  • वैक्सीन रूम,ओपीडी और पोषण पुनर्वास में बच्चों से पूछा हाल

हरदोई। मेडिकल कालेज के वूमेन हास्पिटल का हाल जानने पहुंचे राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा.देवेन्द्र शर्मा को वहां गंदगी दिखाई दी। जिससे खफा हुए शर्मा ने व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा।इस बीच एक तीमारदार ने शिकायत की कि मेडिकल कालेज के डाक्टर बाहर की दवाएं लिख रहें हैं। इस पर उन्होंने हाथ खड़े कर लिए और बोले...आई एम सॉरी,इस मामले में वे कुछ नहीं कर सकते। इसके बाद उन्होंने वैक्सीन रूम में पहुंच कर वहां का रखरखाव देखा, ओपीडी में का हाल जाना और पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों का हाल-चाल पूछा।

आयोग के अध्यक्ष डा.शर्मा बुधवार को पूरे लाव-लश्कर के साथ मेडिकल कालेज के वूमेन हास्पिटल पहुंचें। वहां उन्हें गंदगी दिखाई दी। जिस पर उन्होंने व्यवस्था दुरुस्त रखने और रवैया बदलने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि हर किसी को सस्ता और सुरक्षित इलाज मिले, लेकिन जब हास्पिटल में गंदगी होगी तो मरीज़ों को सुरक्षित इलाज मिलना मुमकिन नहीं है। आयोग के अध्यक्ष ओपीडी पहुंचें और वहां ड्यूटी पर मौजूद मेडिकल आफिसर से बातचीत की, साथ ही मरीज़ों से उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा। इस बीच आशा नगर के गोविंद सिंह ने शिकायत की कि मेडिकल कालेज के डाक्टर बाहर की दवाएं लिख रहें हैं,इस पर आयोग के अध्यक्ष ने ऐसा उनके अधिकार में नहीं है, कहते हुए आई एम सॉरी बोला। डा.शर्मा पोषण पुनर्वास केंद्र के बच्चों के बीच पहुंचे और उनका हालचाल लिया, बच्चों की मां से उनके खान-पान के बारे बातें की और बच्चों को पौष्टिक आहार देने पर ज़ोर दिया। इसी बीच लखनऊ रोड मन्नापुरवा की रीता ने कहा कि हास्पिटल की अल्ट्रासाउंड मशीन खराब होने से उसका अल्ट्रासाउंड नहीं हो सका और इतने पैसे नहीं कि वह बाहर से करा सके। इस पर आयोग के अध्यक्ष डा.शर्मा ने कार्यवाहक सीएमएस डा.सुबोध कुमार को रीना का बाहर से अल्ट्रासाउंड कराने के निर्देश दिए। इस दौरान सीओ सिटी सत्येन्द्र कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post