• अहिरोरी ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लॉक के लगभग 52 ग्राम प्रधानों ने पहुंच कर सरकार को दी चेतावनी     \
  • ग्राम प्रधान बोले भाजपा सरकार में प्रधान स्टेम्प मात्र भर आक्रोशित ग्राम प्रधानों ने कहाँ जब सरकार अपने मन से ही कार्य करवा रही है तो हम लोगों का काम ही क्या                          

हरदोई\अहिरोरी। बुधवार को अहिरोरी प्रधान संघ ने सभी प्रधानों की एक बैठक बुलाकर 10 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा है जिसमें गांव में हो रही विभिन्न समस्याओं को लेकर अनुरोध किया गया है मांगे ना पूरी होने पर सभी ग्राम प्रधानों ने सामूहिक रूप से अपने पद से त्यागपत्र देने को भी कहा है। अहिरोरी प्रधान संघ अध्यक्ष सोनू सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में ब्लॉक के लगभग 52 ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने गांव में आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर चिंतन किया जिसमें प्रमुख रूप से 10 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा है जिसमें मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी 230 से बढ़ाकर ₹330 रुपए प्रति मजदूर की जाए तथा गांव में रह रहे गरीब लोगों का सर्वे करवाकर आवासों की नई सूची बनाकर उन्हें आवास दिलाया जाए। ग्राम पंचायतों में तैनात कर्मचारियों को ग्राम निधि से मान देना देख कर सरकार अपने मन से उनको मानदेय मुहैया करवाएं। 

मनरेगा योजना के तहत कच्चे कामों के साथ ही गांव में पक्के कामों को भी करवाया जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम समाज की जमीन पर भू प्रबंधन समिति अथवा ग्राम प्रधान द्वारा गरीबों को पट्टे किए जाने की अनुमति प्रदान की जाए। प्रधानों ने दिए गए ज्ञापन में कहा है कि ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत डाली जा रही पाइप लाइन से गांव की गलियों को खोदा गया है जिसे ठेकेदारों द्वारा तत्काल सही करवाने पर ही उनका भुगतान किया जाए। प्रधान संघ जिला उपाध्यक्ष गुड्डू सिंह ने संबोधित करते हुए बताया की प्रधानों को गांव में निर्माण कार्य करवाने के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं इसका प्रमुख कारण मजदूरों की मजदूरी कम होने की वजह से वह सभी गांव से पलायन कर गए हैं। बैठक में प्रमुख रूप से आर्मी प्रधान रजनी गदनपुर प्रधान रीता देवी सरिता सिंह, मालती,गीता मिश्रा,प्रेमकुमारी आदि 52 ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post