• स्वाट/सर्विलांस प्रभारी बनाए गए गौसगंज पुलिस चौकी प्रभारी
  • पुलिस लाइन में तैनात 4 सब इंस्पेक्टरों को दी गई ज़िम्मेदारी

हरदोई। एसपी राजेश द्विवेदी ने पुलिस महकमें को और चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए 3 इंस्पेक्टर और 10 सब इंस्पेक्टरों को इधर से उधर तैनात किया है। वहीं पुलिस लाइन में तैनात 4 सब इंस्पेक्टरों को थानों की ज़िम्मेदारी दी है। स्वाट/सर्विलांस प्रभारी प्रेम सागर सिंह को गौसगंज पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। जबकि वहां तैनात एसआई शिवशंकर मिश्रा को एसपी के पीआरओ की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।

एसपी द्विवेदी ने पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर विजेन्द्र सिंह को हाल-चाल दस्ता,कोरोना सेल/मिशन शक्ति का प्रभारी बनाया गया है।एएचटीयू/एसजेपीयू/निस्तारण सेल/हाल-चाल दस्ता/कोरोना सेल/मिशन शक्ति के प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह को एएचटीयू/एसजेपीयू माल निस्तारण सेल की ज़िम्मेदारी दी गई है। पुलिस लाइन में तैनात महिला इंस्पेक्टर पुष्पा सिंह को जन शिकायत/आईजीआरएस प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। प्रभारी जन शिकायत/आईजीआरएस प्रकोष्ठ महिला एसआई भावना भारद्वाज को महिला थाने का एसएसआई बनाया गया है। कासिमपुर थाने की गौसगंज पुलिस चौकी प्रभारी शिवशंकर मिश्रा एसपी के पीआरओ होंगे जबकि स्वाट/सर्विलांस टीम के प्रभारी प्रेमसागर सिंह को गौसगंज पुलिस चौकी प्रभारी की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। हरियावां थाने में तैनात एसआई अविनाश कुमार को कासिमपुर थाने की माडर पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। मझिला थाने में तैनात एसआई ज्ञान सिंह को हरियावां थाने भेजा गया है। कोतवाली शहर में तैनात एसआई प्रमोद पाल को वहीं जेल पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात एसआई नरसिंह नारायण को मल्लावां,एसआई सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय को बिलग्राम और एसआई मान सिंह को पुलिस लाइन से मल्लावां कोतवाली में तैनात किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post