- सुसज्जित भवन में गुरुजन विद्यार्थियों को संस्कारित शिक्षा प्रदान करने में गर्व महसूस करेंगे: डॉ. अशोक बाजपेई
हरदोई। रफी अहमद किदवाई इण्टर कालेज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण सोमवार को राज्यसभा सांसद एवं पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ० अशोक वाजपेयी ने शिलापट अनावरण के साथ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लम्बे समय से विद्यालय का संचालन किराये के भवन में चल रहा था। निजी भूमि मिलने के बाद कालेज के पूर्व प्रबन्धक अरुणेश वाजपेयी के प्रयत्नों से भव्य भवन बनकर तैयार है। डॉ० वाजपेयी ने कहा कि अब सभी सुविधाओं से परिपूर्ण इस सुसज्जित भवन में गुरूजनों द्वारा विद्यार्थियों को और अधिक गुणवत्ता परक एवं संस्कारित शिक्षा प्रदान करने में गर्व महसूस होगा। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यहां के बच्चे खूब मन लगाकर पढ़ें और जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेश में भी इस विद्यालय का नाम रोशन करें। विशिष्ट अतिथि डी० आई० ओ० एस० बाल मुकन्द प्रसाद ने नवनिर्मित भवन में प्रवेश पर शुभकामनाएं देते हुए छात्रों शिक्षकों की समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया।
डॉ० अशोक बाजपेयी के पहुँचने पर प्रबन्धक सुयश वाजपेयी ने मार्ल्यापण किया साथ ही स्काउट के बच्चों ने सल्यूट करते हुये बैंड बाजों की धुन के साथ स्वागत किया। जिसके बाद डॉ० वाजपेयी ने नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।इस अवसर पर भवन निर्माण समिति के मुख्य संयोजक अरूणेश वाजपेयी ने कहा कि 54 हजार स्क्वायर फीट भूमि मिलने के बाद हरदोई व अन्य जनपदों के सुधी दानदाताओं के सहयोग से भूतल का निर्माण पूरा हो चुका है। शेष निर्माण के लिए प्रयास जारी है। इस मौके पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष असद अली फारूकी ने संदेश के माध्यम से अपने 66 साल पुराने घर को सजा संवरा देखकर इसे जिन्दगी की नई सुबह बताते हुए बच्चों से खूब पढ़ने को कहा। भवन निर्माण कराने वाले इंजीनियर राजेश दीक्षित के कुशल मार्गदर्शन को सभी ने सराहा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ० अमित कुमार वर्मा ने आगत अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन डॉ० देश दीपक शुक्ल ने किया।
यहां उल्लेखनीय है कि इंडिया टी०वी० के मैनेजिंग एडीटर रजत शर्मा ने प्रबन्धक सुयश वाजपेयी को पत्र लिखकर अपनी शुभकामनाएं देते हुए संस्थापक प्रधानाचार्य असद अली फारूकी एवं 45 सालों से प्रबन्धक का दायित्व निभाते रहे अरूणेश वाजपेयी के योगदान को सराहा है। नवनिर्मित भवन के प्रत्येक कक्ष में दिवंगत महानुभावों के स्मृतियों को ताजा करते हुए पटि्टकाएं लगायी गयीं हैं। जिनमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू हरि बहादुर श्रीवास्तव, मानव यादव, राम गोपाल गुप्ता, राकेश चन्द्र गुप्ता, मन्नी लाल गुप्ता ए० के० चर्तुवेदी स्मृति कक्ष शामिल हैं।
Post a Comment