हरदोई। बघौली पुलिस ने तीन शातिर चोरों को थाना क्षेत्र में हुई चोरियों के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए चोरों में ग्राम समसा पुर निवासी कपिल का लंबा आपराधिक इतिहास है। इसके अलावा ग्राम पतसैनी(नटपुरवा) निवासी शिवकुमार तथा गिरधरपुर निवासी संजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से 10 चोरी के मोबाइल तथा ₹51000 नकद पुलिस ने बरामद किए। इसके अलावा गले की चैन, मंगलसूत्र, झुमके, अंगूठियां व कमर के बाजूबंद, पाजेब आदि कई जेवर भी गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से पुलिस ने बरामद किए। 

आपको बताते चलें गत 6 जून को गंभीर पुरवा में हुई एक चोरी में तीन मोबाइल चोरी हुए थे। 27 जून को ग्राम तेरवा में अलमारी तोड़कर चोरों ने जेवर व नकदी उड़ा दी थी। इसके अलावा रामपुर गोपार में गत 28 जून को चोरी हुई थी। चोरी की इन घटनाओं के संबंध में थाना बघौली में अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post