सण्डीला\हरदोई। सांसद अशोक कुमार रावत ने सण्डीला तहसील में भ्रष्टाचार को लेकर सीएम योगी को पत्र लिख कर शिकायत की है। नायब तहसीलदार,तहसीलदार,एसडीएम पर कथित राशि लेकर अवैध रूप से पट्टा करने का आरोप लगाया है। पत्र में लिखा तीनों अधिकारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे, शासन की छवि धूमिल करने,राजस्व को छति पहुंचा रहे। भाजपा सांसद की शिकायत से अधिकारियों में हड़कंप मचा गया है। 

पत्र में लिखा कि विपक्षी मेघनाथ मेमोरियल मत्स्य सहकारी समिति पडरी बेंहदर, सण्डीला, जिला हरदोई का वर्ष 2009 में तालाब स्थित (खरिका बेंहदर खुर्द-बेंहदर कलां) उक्त जल क्षेत्र तालाब का तालाब पट्टा आवंटित हुआ था। वर्ष 2012 में उक्त तालाब के आवंटन उक्त समिति द्वारा इस्तीफा दे दिया था और वर्ष 2009 से वर्ष 2012 तक का सरकारी लगान उक्त समिति द्वारा जमा नहीं किया गया । उक्त पट्टा आवंटन में जमा की गई धरोहर धनराशि उक्त समिति द्वारा वापस ले ली गई, जिसमें मानक के विपरीत कार्य किया गया ।

उपरोक्त समिति को अन्य तालाबों साजन ( तालाब केहंदर खुर्द व ग्राम सभा पिलखिनी तालाब)  का तालाब आवंटन पट्टा 10 वर्षीय भी किया गया है, जिसमें उपरोक्त समिति के द्वारा मानक विपरीत अन्य तालाबों को ठेकेदार (निसार व सब्बू ग्राम गोडवा भूप) को बिकी कर दिया जाता है । इसके अलावा उपरोक्त समिति को नायब तहसीलदार, तहसीलादार व उप जिलाधिकारी सण्डीला द्वारा कथित राशि लेकर पुनः उक्त तालाब का पट्टा आवंटित किया जा रहा है, जो न्यायसंगत नहीं है। उक्त तीनों अधिकारी कथित अनियमित्तायें करके भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर शासन की छवि धूमिल कर रहे हैं और साथ ही शासन के राजस्व को भी क्षति पहुंचा रहे हैं।

उक्त समिति की उच्च स्तरीय जांच करते हुए समिति व तालाबों के आवंटन को निरस्त करके इसमें संलिप्त उक्त अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post