हरदोई। विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को जल जीवन मिशन की परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जमीन संबंधी मामलों को तहसीलों के समन्वय से निस्तारित किया जाए। राजकीय निर्माण निगम को निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज में निर्माण कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने जनपद की महत्वपूर्ण सड़कों का कार्य जल्द पूर्ण कराने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को दिए। 

आवास विकास को सभी थानों में चल रहे निर्माण को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। सीएनडीएस को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन परियोजनाओं का अवशेष कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शाहाबाद के बालिका इण्टर कॉलेज का कार्य जल्द पूरा किया जाए। अवशेष आंगनबाड़ी केन्द्रों का कार्य जल्द कराया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की नियमित मॉनीटरिंग की जाएगी। उन्होंने अधिशासी अभियंता आरईडी से कुछ परियोजनाओं की धीमी प्रगति को लेकर कड़ी नाराजगी जतायी। उन्होंने आरईडी की सभी लंबित परियोजनाओं की फाइलों की जाँच करवाने के निर्देश दिए। 

यूपीपीसीएल को आयुष हॉस्पिटल का कार्य गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मोहम्मदपुर में कृषि गोदाम का कार्य ससमय पूर्ण किया जाए। यूपीसिडको को राजकीय आईटीआई सण्डीला का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाएं सांसद एवं विधायक निधि के कार्यों को तेजी से कराएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, पीडी गजेन्द्र तिवारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post