हरदोई। ठेके पर लगे मीटर रीडर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।इस बारे में आरोप है कि वह बेटा होने की खुशी में अपने साथियों के साथ खुशी मनाने के लिए गांव गया था, जहां उसे शराब में ज़हर दे कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बताया गया है कि कोतवाली के गदनहिया मजरा करीमनगर निवासी श्याम किशोर पुत्र होरीलाल ने साल 2022 14 अप्रैल को गांव की ही अर्चना देवी पुत्री राजेंद्र के साथ कोर्ट मैरिज की थी। श्याम किशोर बिजली विभाग में ठेके पर मीटर रीडर था और पिहानी में मुरीद खानी रामलीला रोड पर शिक्षक ऋषि प्रताप के यहां किराए पर रहता था।सोमवार को उसके घर बेटा हुआ था। घर वालों के मुताबिक बेटा होने की खुशी में वह दो दिन से बराबर गांव जा रहा था। वहां साथियों के साथ बैठ कर शराब का दौर चलता था। बुधवार को भी वह गांव गया और देर रात को वहां से वापस लौटा था।देर रात को अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे सीएचसी ले जाया गया। जहां उसका इलाज किया जाता, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। आरोप है  कि कोर्ट मैरिज से नाराज अर्चना देवी के पिता राजेंद्र ने गांव के ही लोगों के साथ मिलकर शराब में ज़हर देकर श्याम किशोर की हत्या कर दी। इस बारे में एसएचओ पिहानी बेनी माधव त्रिपाठी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post