- श्रावण मास में संकल्प 1000 टीम ने किया अनूठा वृक्ष भंडारा, जनपद का उन्नीसवां वृक्ष भंडारा हुआ सम्पन्न, लोगो ने मुहिम को सराहा
हरदोई। "पौधारोपण से अनेकों समस्याओं जैसे ग्लोबल वार्मिंग,जल संकट एवं अत्यधिक गर्मी जैसी तमाम समस्याओं का निदान हो सकता है अतः प्रत्येक नागरिक को अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका संरक्षण करना चाहिए" उक्त उद्गार आज वृक्ष भंडारे का शुभारंभ करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता रामावतार शुक्ल ने व्यक्त किए।नगरपालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र, पूर्व डीजीसी सिविल अविनाश चंद्र गुप्ता एवं भाजपा महिला जिलाध्यक्ष अलका गुप्ता व वरिष्ठ पत्रकार अभय शंकर गौड़ ने पौधा पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
राहगीरों एवं उपस्थित व्यक्तियों को पौधा वितरित करते हुए सभी ने संकल्प 1000 की इस अनूठी मुहिम की सराहना की तथा लोगो से पौधारोपण के साथ साथ उसके संरक्षण करने का भी सुझाव दिया। वृक्ष भंडारे के आयोजन में अनेकों लोग पौधे ले जाते हैं जिन्हें वे अपने घर के आस-पास रोपित कर एक स्वच्छ पर्यावरण का निर्माण करते हैं। वृक्ष भंडारे में 850 से अधिक पौधे निःशुल्क वितरित किये गए तथा सभी से पौधों की सुरक्षा से संबंधित संकल्प पत्र भी भरवाया गया।
पेशे से शिक्षक एवं संकल्प 1000 के संयोजक श्यामजी गुप्ता ने बताया कि प्रकृति से हमें सभी वस्तुयें मिलती है, प्राण वायु भी हमें पौधों से ही मिलती है अतः सभी को वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जिम्मेदारी के साथ पौधरोपण करना चाहिए तथा उसको संरक्षित करने का संकल्प लेना चाहिए। टीम जनपद को हरा भरा बनाने हेतु संकल्पित है। इस मौके पर पौधारोपण की अपील भी की गई।कार्यक्रम में सभी को प्रेरित करते हुए बताया गया कि जन्म दिवस, वैवाहिक वर्षगाँठ तथा अपने सभी मांगलिक कार्यक्रमो में पौधा रोपित करना चाहिए जिससे आगे आने वाली पीढ़ी को एक स्वस्थ पर्यावरण मिल सके।
वृक्ष भंडारे में बरगद, नीम, कंजी, पकरी, गोल्ड मोहर, करौंदा, नींबू, शीशम, अर्जुन, अमरूद, आम, बेल, तुलसी एवं सहजन सहित कई प्रजातियों के छायादार तथा फलदार पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से अवध बिहारी मिश्रा, राजवर्धन श्रीवास्तव, प्रदीप गुप्ता, जीतेश दीक्षित, अमिताभ शुक्ल, डॉ राजेश तिवारी, कुलदीप द्विवेदी, गौरव भदौरिया, अखिलेश गुप्ता, श्रवण कुमार मिश्र, अमित शुक्ल, दानिश किरमानी, विनीत गुप्ता, गौरव श्रीवास्तव, अजीत शुक्ल, सत्येंद्र श्रीवास्तव, विनीत श्रीवास्तव, निहाल श्रीवास्तव, भानु सिंह, अब्बाद हुसैन, मनीष चौहान, हरिओम त्रिवेदी, अतुल टंडन, राकेश पांडे, अनिल दीक्षित, अवनीश तिवारी, अरविंद तिवारी,संजय चौधरी, देश दीपक दीक्षित, नीलम सिंह, अनीता मिश्र, रुपाली खन्ना, प्रीती तिवारी, सुधा हलवाई, विनीता, संजीव सिंह, राजीव सोनी, अरुण बाजपेई, डॉ सुरेश अग्निहोत्री, राजीव शुक्ला, हर्ष शुक्ल, विनय सिंह, नृपेन्द्र सिंह,पीयूष खन्ना, अविजित मिश्र, विमलेंदु वर्मा, राजीव चौहान, आलोकिता श्रीवास्तव, प्रथम गुप्ता, गोपालजी गुप्ता, अनुराग वैश्य, धर्मेंद्र गुप्ता, अतुल सिंह, रजनीश सिंह, सौरभ तिवारी, विनय शर्मा सहित नगर के गणमान्य नागरिक, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से सदस्य एवं टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
Post a Comment