हरदोई। आदर्श नगर पंचायत कुरसठ के पुर्व प्रत्याशी रत्नेश मोहन ने पत्रकारों को बताया कि हमारे द्वारा नगर पंचायत कुरसठ बुजुर्ग की 1978 से लेकर आज तक की अवधि में हो रहे कार्यों व टाउन के वार्डों की समुचित जानकारी लेने हेतु "सूचना लेने हेतु आवेदन पत्र"के माध्यम से जिला मजिस्ट्रेट से मांग करते हुए पत्र भेजा गया है,जिसमें कुछ बिंदु इस प्रकार है।
नगर पंचायत कुरसठ बुजुर्ग के गठन दिनांक 10 फरवरी सन् 1978 से पटेल नगर अशोक नगर और गौरी नगर टाउन कुरसठ की दक्षिण दिशा में पड़ने वाली ग्राम कुरसठ खुर्द की घनी आबादी वाले झेत्र के वोट बनाएं गये, प्राथमिक विद्यालय में तीनों वार्डों के मतदाता आज तक नगर पंचायत कुरसठ की किस गाटा संख्या पर निवास करते हैं सत्यापित सुचना प्रदान करें, टाउनएरिया को पड़ोसी ग्राम कुरसठ खुर्द देहात को किस सरकारी कार्यालय के आदेशानुसार जारी किया गया था अवगत कराएं, नगर पंचायत कुरसठ बुजुर्ग है या फिर कुरसठ खुर्द है यदि दोनों है तो ग्राम कुरसठ खुर्द में सम्बंधित तीनों वार्डों के निवासी द्वारा इस समय टाउन की जिस गाटा संख्या पर जिस राज्य सरकार कार्यालय में जमा किया जा रहा है छायाप्रति उपलब्ध कराएं, टाउन कुरसठ बुजुर्ग नामक पटेल नगर, गौरी नगर में कुल कितने राशन कार्ड है छायाप्रति प्रदान करें, कुरसठ खुर्द ग्राम की गाटा संख्या 1057 ख पर कुल कितने प्रधानमंत्री आवास बनवाएं गए हैं कार्यालय द्वारा प्रमाणित छायाप्रति उपलब्ध कराएं! इसके प्रत्युत्तर में हरदोई जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय द्वारा आधिसासी अधिकारी कुरसठ को बिन्दुसार सुचना 30 दिनों में देने के निर्देश दिए गए हैं।
Post a Comment