- एलईडी बल्ब तोड़ कर अंधेरे में की वारदात, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उठा ले गए
हरदोई। बेखौफ चोरों ने नगर पालिका परिषद परिसर में कलर लैब का ताला तोड़ कर वहां से 40 लाख के कैमरे,ड्रोन कैमरे, वीडियो मिक्सर, एल्बम सिस्टम,एलईडी टीवी,कन्ट्रोलर और डब्बा भर पेन ड्राइव चोरी कर ले गए। चोर इतने शातिर थे कि पहले उन्होंने वहां लगा एलईडी बल्ब तोड़ कर अंधेरा किया और वारदात करने के बाद सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उठा ले गए। इसका पता होते ही शहर पुलिस छानबीन करने में जुट गई है।
बताया गया है कि लोनार निवासी आदेश सिंह बाबा मंदिर के पास किराए पर रहते हुए शहर में नगर पालिका परिषद परिसर की दुकानों में कलर लैब खोल रखी है। शनिवार को आदेश सिंह के भाई शिवेंद्र सिंह ने शाम को करीब 7 बजे दुकान बंद की और घर चला गया। रविवार की सुबह जब आदेश दुकान खोलने पहुंचा तो वहां के ताले टूटे देख कर उसके पैरों तले से ज़मीन खिसक गई। दुकान के अंदर से वहां रखा करीब 40 लाख का कीमती माल और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर गायब था। आदेश सिंह ने बताया कि उसकी कलर लैब में 22 लाख के 12 कैमरे,ढ़ाई लाख के दो ड्रोन,तीन लाख के वीडियो मिक्सर,एक लाख का एल्बम सिस्टम, डेढ़ लाख के डब्बा भर पेन ड्राइव,ढ़ाई लाख की एलईडी टीवी प्लाज़्मा और 6 लाख रुपये कीमत के तीन कन्ट्रोलर के अलावा सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चोरी हो चुका था। दुकान के बाहर लगा एलईडी बल्ब टूटा पड़ा था, जिससे माना जा रहा है कि चोरों ने उसे फोड़ कर अंधेरा करने के बाद वारदात को अंजाम दिया। इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस सारे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।
Post a Comment