बावन\हरदोई। विकास क्षेत्र बावन के प्राथमिक विद्यालय मुजाहिदपुर में आयोजित विशेष अभिभावक शिक्षक बैठक के दौरान सभी ने मिलकर विद्यालय को निर्धारित अवधि में एक निपुण विद्यालय बनाने की शपथ ली। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक में एआरपी निरुपमा सिंह ने दीप प्रज्वलन कर बैठक का शुभारंभ कराया। बारिश का मौसम होने के बावजूद बड़ी संख्या में अभिभावकों ने बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस अवसर पर इंचार्ज प्रधान अध्यापिका स्नेह सिंह ने विद्यालय के माध्यम से विभिन्न बच्चों के लिए चलाई जा रही विकास योजनाओं एवं अनुदान योजनाओं की जानकारी विस्तार से अभिभावकों को प्रदान की। उन्होंने नॉट सीडेड खाता धारकों को शीघ्र ही अपने खाते सीडेड कराने अथवा पोस्ट ऑफिस में खुलवाने की सलाह दी ताकि समय से उनके खातों में डीवीटी की धनराशि का भुगतान किया जा सके। इस अवसर पर सहायक अध्यापिका श्रद्धा अग्रवाल ने दिसंबर माह तक विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 1 से 3 तक के समस्त बच्चों को निपुण बनाने के लक्ष्य से सभी को अवगत कराया एवं समस्त अभिभावकों एवं अध्यापकों के संयुक्त प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर विभिन्न अभिभावकों तथा विद्यालय परिवार के सदस्यों ने भी अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए। बेहद सद्भाव पूर्ण वातावरण में इस विशेष बैठक का समापन किया गया।
Post a Comment