मुकेश सिंह पत्रकार संडीला
सण्डीला/हरदोई। संडीला क्षेत्र के थाना इंस्पेक्टर का सादी वर्दी वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने रेस्टोरेंट संचालक के भाई को थप्पड़ जड़ा है। जोकि बिलकुल भी गलत है। रेस्टोरेंट के मालिक इरशाद उर्फ़ गुड्डू ने विडिओ का खंडन किया है। संडीला कोतवाल के मेरे परवारिक सम्बन्थ है। आज से नहीं बल्कि डेढ़ साल पहले के जब वहां मलिहाबाद में तैनात थे।तब से मेरे सम्बन्ध है।मामला हरदोई-लखनऊ रोड पर सण्डीला के पास के डायमंड हवेली रेस्टोरेंट का है।
बताया गया है कि सण्डीला इंस्पेक्टर नित्यानंद सिंह अपने परिवार वालों के साथ वहां खाने पहुंचें। मन-पसंद खाना खाने के बाद जब पैसे देने की बारी आई और उनसे काउंटर पर भुगतान करने के लिए कहा गया सिर्फ अफवाह उड़ाई जा रही है। बल्कि मामला यहाँ है। की होटल मालिक के साथ घरेलू संबंध है। और होटल मालिक ने उन्हें डिनर पर परिवार के साथ बुलाया था। रेस्टोरेंट के दो वेटर आपस में अभद्रा कर करें थे।तो कोतवाल ने उसको समझाया और उसे वंहा से जाने के लिये बोला तो संचालक नफीस उनको समझे पाते उतने में कोतवाल ने उनको एक प्यार से थाफी दें दी जिसको लोगों ने गलत तरीके से वीडियो वायरल कर दिया।जिसका होटल मालिक गुड्डू ने आज तहसील सभागार में खंडन भी किया है।और लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया की यहाँ वीडियो गलत तरीके से वायरल किया जा रहा है।जोकि बिलकुल गलत है। अगर किसी को भी कोई गलत फहमी हो तो वहां मुझसे सम्पर्क कर सकता है। जिसका मोबाईल नंबर 9838729999 है।पता हरदास पुर समौदा संडीला हरदोई।
Post a Comment