• सोनाली का परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज व मृतक पिता का मृत सर्टिफिकेट न बनाए जाने को लेकर सौंपा ज्ञापन। 

कोथावां/हरदोई। विकासखंड कोथावां परिसर में बुधवार को किसान शक्ति महासभा बैनर तले संगठन के पदाधिकारियों सहित किसानों ने बेटी का परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज कराए जाने व अन्य बिंदुओं को लेकर किया धरना-प्रदर्शन। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नीरज शुक्ला ने निम्न बिंदुवार शिकायतों को लेकर कोतवाली प्रभारी सुनील दत्त कौल की उपस्थिति में खंड विकास अधिकारी महेश चंद को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया सोनाली पुत्री स्वर्गीय अनिल कुमार ने अपने मृत पिता स्वर्गीय अनिल कुमार पुत्र बृजेंद्र नाथ का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने एवं स्वयं सोनाली का परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज कराए जाने को लेकर खंड विकास अधिकारी सहित उपजिलाधिकारी को कई बार शिकायती पत्र दिया। 

लेकिन कोई सुनवाई ना हो सकी। ग्राम विकास अधिकारी से लेकर सहायक अधिकारी वर्षों से दौड़ा रहे हैं। जबकि सोनाली पुत्री स्वर्गीय अनिल कुमार ग्राम लोधौरा विकासखंड कोथावां का मूल रूप से जन्म स्थान है। सोनाली ने प्रथम शिक्षा ऐमा कमालपुर के प्राथमिक विद्यालय से प्राप्त की है। जिसका प्रमाण पत्र भी मौजूद है। बाबा बृजेंद्र नाथ सोनाली के मृत पिता व उसे परिवार रजिस्टर में शामिल नहीं होने देना चाहते हैं। ऐसी स्थिति में सोनाली एक लावारिस लड़की होकर रह गई है। 

जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते सोनाली के मृत पिता का मृतक प्रमाण पत्र व सोनाली का परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज नहीं कर रहे हैं। वही ग्राम पंचायत ऐमा में सेक्रेटरी राजा राम के द्वारा आवाज को लेकर अनियमितताएं बरती गई।ग्राम सभा उगपुर का मजरा बैरागी खेड़ा में लगाई गई घटिया सामग्री में इंटरलॉकिंग व ग्राम सभा नगवां में स्कूल में लगाए गए घटिया किस्म के टाइल्स की जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाने की भी मांग की है।

उपरोक्त बिंदुओं पर खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र ने आश्वासन दिया है एक सप्ताह में जांच करा कर समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। इस मौके पर शोभित तिवारी, जगरूप भारती, वीरेंद्र,अंबावता गुटकी जिला अध्यक्ष रेखा दिक्षित सहित संगठन के पदाधिकारी सहित तमाम किसान भाई मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post