- लोनार थानाध्यक्ष को निलंबित किया जाए।मृतकों के परिवार को 50 लाख मुआवजा दिया जाए।
हरदोई। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में उप मुख्यमंत्री व आबकारी राज्यमंत्री के गृह जनपद व निर्वाचन क्षेत्र के लोनार थाना अंतर्गत गाँव निजामपुर के दो सगे मजदूर भाईयों की जहरीली शराब पीने से हुई मौत मामले में आबकारी राज्यमंत्री के इस्तीफे , लोनार थानाध्यक्ष के निलंबन व मृतक के परिवार को 50 लाख मुआवजा देने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में विकास भवन के पास हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।इसके पश्चात इन मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल को नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया।
जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि भाजपा सरकार सुशासन और अमृतकाल का दावा करती है जबकि उनकी सरकार के आबकारी राज्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र के लोनार थाना अंतर्गत जहरीली और कच्ची शराब से गरीब मजदूरों की जानें चली गई।प्रशासन भी इस घटना पर न्यायोचित कार्यवाही करने के बजाए पूरी घटना पर पर्दा डालने की कसरत कर रहा है।जिससे जहरीली और कच्ची शराब बनाने वालों के हौसले बुलंद हैं और आम जनमानस त्रस्त है।ऐसे में अपने गृह जनपद व निर्वाचन क्षेत्र में जहरीली शराब पर अंकुश लगाने में नाकाम आबकारी राज्यमंत्री इस्तीफा दें।लोनार थानाध्यक्ष को निलंबित किया जाए।मृतकों के परिवार को 50 लाख मुआवजा दिया जाए।तथा परिवार में मृतक आश्रितों को नौकरी व रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।
शहर अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी ने कहा कि यह बहुत गम्भीर विषय है।ऐसी घटना भविष्य न हो इसलिए लापरवाही व कर्त्तव्य निर्वहन में विफल रहने वाले जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिये।पूरे प्रकरण पर लीपापोती करने की प्रशासनिक कवायद यह साबित करती है भाजपा सरकार का सुशासन का दावा खोखला है।
जिला उपाध्यक्ष साधू सिंह सोमवंशी ने कहा कि जिस निर्वाचन क्षेत्र के लोगों ने लाखों वोट देकर विधानसभा पहुंचाया उसी क्षेत्र की जनता की जहरीली और कच्ची शराब से जिंदगी बर्बाद हो रही है और प्रशासन मूक दर्शक बना है।
इस अवसर पर शहर उपाध्यक्ष रवींद्र मिश्रा, शहर महासचिव भुवनेश प्रताप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष श्रीप्रकाश मिश्रा, जिला सचिव राजेश पाण्डेय, शहर कांग्रेस सचिव अनिल कुमार, महासचिव सुशील कुमार सिंह, जिला महासचिव सुरेन्द्रपाल सिंह यादव, जिला सचिव इस्लाम गाजी, टड़ियावां ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश राठौर, जिला सचिव फ़साहत खान, सर्वेश कुमार, प्रदीप गुप्ता, अशोक दीक्षित, सदन वर्मा, विजयपाल वर्मा, अनूप दीक्षित, आदि साथी मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी
Post a Comment