हरदोई। न्याय पंचायत सुरसा की मासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय बरहा , विकास खंड सुरसा, जनपद -हरदोई में किया गया। बैठक का शुभारंभ शिक्षक संकुल सुभाष यादव द्वारा मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की इंचार्ज प्र०अ० मंजू वर्मा द्वारा सभी का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए की। शिक्षक संकुल विनीत द्वारा बैठक के एजेंडे को सभी के सम्मुख पढ़ कर सुनाया गया। इसके बाद में निपुण भारत फाउंडेशन दिए गए टूल किट के वीडियो को देखने के लिए सभी से आग्रह किया गया साथ ही इसका उपयोग अपने कक्षा कक्ष में किस प्रकार करें पर चर्चा की गई।

तत्पश्चात नाज़नीन फ़ात्मा  सहायक अध्यापक द्वारा शिक्षण योजना जूनियर स्तर तथा शिक्षण योजना प्राथमिक स्तर विनोद कुमार सहायक अध्यापक द्वारा गतिविधि एवं खेल- खेल में शिक्षण के माध्यम से दर्शाया गया बताया कि कैसे कक्षा को रोचक बनाएं इस पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण किया। तत्पश्चात इंचार्ज प्रधानाध्यापक मंजू वर्मा द्वारा TLM को कक्षा कक्ष में किस प्रकार क्रियान्वयन हो इस पर चर्चा की गई। इसके बाद  वैशाली द्वारा निपुण लक्ष्य प्राप्ति हेतु चर्चा की गई।

तत्पश्चात विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति शत- प्रतिशत कैसे रहे इस पर करीमुद्दीन सहायक अध्यापक ने अपनी नवाचारी युक्तियों को सभी के बीच साझा किया गया। संदीप अवस्थी शिक्षक संकुल द्वारा बताया गया कि कक्षा शिक्षण में विज्ञान किट और गणित किट का उपयोग अवश्य करें जिससे बच्चों की शिक्षा में वृद्धि हो सके और अपने विद्यालय को निपुण बना आसान हो सके। अन्य बिंदुओं पर सुभाष यादव द्वारा चर्चा करते हुए जलपान के साथ बैठक के समाप्ति की घोषणा की गई। इस अवसर पर शिक्षक संकुल सुभाष यादव, विनीत अग्निहोत्री,सन्दीप अवस्थी ,मंजू वर्मा,प्रवेश कुमार, प्रदीप कुमार, दीपाली,अर्चना, मोना रितुल मिश्रा, ज्योति, प्रिया, शालिनी सिंह स्मिता ,सरिताआदि समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post