हरदोई। हरदोई  में 16 जुलाई को विश्व हिन्दू परिषद हरदोई जिले की योजना बैठक अग्रवाल धर्मशाला में सम्पन हुयी। जिसमे संगठन के पूर्व में किये गए कार्यो की समीक्षा व् आगामी होने वाले कार्यक्रमों की योजना बनी। यह बैठक जिलाध्यक्ष आशीष माहेश्वरी की अध्यक्षता में सम्पन हुयी। बैठक में प्रान्तसहमंत्री ब्रजेश पांडेय , व् सह प्रान्त मंत्री प्रवीण जी का रहना हुआ। बैठक में आगामी 6 माह की योजना जिसमे अखंड भारत संकल्प दिवस , विश्व हिन्दू परिषद् स्थापना दिवस , बजरंग दल शौर्ययात्रा का कार्यक्रम होना तय हुआ। 

इसी में संगठन विस्तार को लेकर चर्चा हुयी। उपरोक्त बैठक में सहप्रान्त मंत्री प्रवीण जी ने बताया पूरे देश में शौर्य यात्रा बजरंग दल के नेतृत्व में निकलेगी उसी क्रम में अवध प्रान्त की शौर्य यात्रा 30 सितम्बर को नंदनीनगर से प्रारम्भ होकर 4 अक्टूबर को हरदोई में आएगी ! उसी उपलक्ष्य में बजरंग दल 50000 संख्या का हिन्दू सम्मेलन करेगा। बैठक में सभी प्रखंडों व् समस्त जिला कार्यकरणीय उपस्थित रही। बैठक में मुख्य रूप से कार्याध्यक्ष मोहित मिश्रा प्रान्त सहसयोजक महेंद्र विशेष संपर्क सुशील व समस्त जिला कार्यकारिणीय उपस्थित रही। 



Post a Comment

Previous Post Next Post