• अच्छी सडकें और बेहतर अर्थव्यवस्था एक-दूसरे के पूरक: सांसद

हरदोई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र की भाजपा सरकार के सेवा एवं सुशासन के सफलतम 9 वर्ष के  पूरे होने के उपलक्ष में चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत संपर्क से समर्थन कार्यक्रम में सांसद जयप्रकाश ने हरदोई कचहरी में अधिवक्ता बंधुओ से मुलाक़ात की। उन्होंने उपस्थित अधिवक्ता गणों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की 9 वर्षों की उपलब्धियों के बारे में बताया। 

उन्होंने सभी अधिवक्ता बंधुओं को भाजपा सरकार की लोकप्रिय योजनाओं की पुस्तकें  भेंट की। उन्होंने अधिवक्ता बंधुओं से अपील की कि प्रधानमंत्री की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं जिससे अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके अलावा माननीय सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र हरदोई के लालपालपुर अहोरोरी रोड़ से मोहदद्दीपुर रोड, सुरसा से बधिया मार्ग एवं बी. पी. रोड से सिकंदरपुर मार्ग तक के चौड़ीकरण व उच्चीकरण निर्माण कार्य का विधिवत लोकार्पण किया। 

उन्होंने कहा कि इन सड़कों के चौड़ीकरण व उच्चीकरण से स्थानीय लोगों को आवागमन में बेहद सुविधा होगी। अच्छी सडकें और बेहतर अर्थव्यवस्था एक-दूसरे के पूरक हैं। इस अवसर पर उदयवीर सिंह अध्यक्ष बार एसोसिएशन आदर्श पांडेय महामंत्री रामौतार शुक्ला रामबहादुर सिंह प्रदीप पाठक जितेंद्र सिंह अमित वर्मा राजपाल सिंह दिलीप गुप्ता संजय वर्मा आदि तमाम लोग मौजूद रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post