हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने ग्राम गौरिया में रामगंगा नदी में बाढ़ निरोधक कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्होंने जियो बैग के कार्य का निरीक्षण किया, जिलाधिकारी ने बताया कि जियोबैग के माध्यम से नदी की धारा को सीधा किया गया है। बल्लियां कुछ बही हैं, लेकिन जियोबैग पूरी तरह से अपने स्थान पर है। नई धारा अपने स्थान पर बह रही है।
पानी अधिक होने के कारण कुछ पानी पुरानी धारा में भी आ गया है, पुरानी धारा शान्त है, बहाव तीक्ष्ण नही है। उन्होंने बताया कि काम पहली बार हुआ है इसलिए प्रभावी मूल्यांकन पानी उतरने के बाद ही हो सकेगा। उन्होंने फर्रुखाबाद हरदोई सीमा पर कराए कार्य का स्टीमर से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पानी उतरने के उपरान्त नई धारा की चौड़ाई बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने हेतु सिंचाई विभाग को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि काम पूरा होने के बाद ग्राम साई, गौरिया, शिवपुरी और बरहुली कटान से मुक्त हो सकेंगे। ग्रामीणों ने ग्राम में स्कूल की समस्या बताई। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान व लेखपाल को गाँव मे भूमि चिन्हित करने को कहा। उन्होंने भूमि चिन्हीकरण के उपरांत गाँव मे प्राथमिक विद्यालय के निर्माण का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने गाँव मे काफी परिवार होने के बावजूद कोई राशन की दुकान न होने की बात कही।
जिलाधिकारी ने कहा कि पर्याप्त जमीन मिल जाने पर गाँव मे स्थाई राशन की दुकान का निर्माण करा दिया जाएगा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सवायजपुर डॉ अरुणिमा श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता शारदा नहर अखिलेश गौतम, खण्ड विकास अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment