हरदोई। उप जिलाधिकारी सदर स्वाती शुक्ला व तहसीलदार सदर द्वारा बाढ चौकी स्थल राजेन्द्र सिंह इण्टर कालेज ग्राम न्योरादेव म0 सकरा विकास खण्ड बावन तहसील सदर व स्वामी कल्याणानन्द महाविद्यालय न्यौरादेव मजरा सकरा शरणालय स्थल एवं बाढ स्थल का निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान बाढ से पूर्व की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश एवं शरणालय स्थल पर समुचित साफ-सफाई बनाये रखने के निर्देश दिये गये।



Post a Comment

Previous Post Next Post