हरदोई। इनर व्हील क्लब हरदोई डी ओ डी की पहली जनरल मीटिंग प्रेसिडेंट रागिनी तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में इंस्टालेशन सेरेमनी के बारे में चर्चा की गई। इस बार 8वां इंस्टालेशन में डिस्ट्रिक्ट 311 की DC संध्या गुप्ता मुख्य अतिथि होंगी। मुख्य अतिथि 28 को हरदोई आ जायेंगी तथा 29 को 7 प्रोजेक्ट उनके सामने क्लब द्वारा किए जायेंगे। बैठक में पूरे साल होने वाले प्रोजेक्ट के बारे में भी रूप रेखा तैयार की गई। 

उक्त बैठक में चार्टर प्रेसिडेंट व जेड पी सी चित्रा बाजपेई, जेड पी सी व आई पी पी राखी दुवेदी, सचिव रूपाली खन्ना, ट्रेजरार पारुल तिवारी, एडिटर शिल्पी पाण्डेय, डॉक्टर शिवानी,नेहा नारायण, पूजा जैन, इंदु शुक्ला,सीमा,नीलम,प्रीति तिवारी,अंजु पांडे रेनू शुक्ला उपस्थित रही। 


Post a Comment

Previous Post Next Post