रिपोर्ट- संजय मिश्रा आई एन ए न्यूज़ डेस्क हरदोई
हरदोई। नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारीयों की घोर लापरवाही के चलते गली मोहल्लों की साफ सफाई न होने की वजह से लोग काफी परेशान है।
बताते चलें मोहल्ला नवी पुरवा वार्ड नंबर18 में ना कोई सफाई करने जाता है और ना ही नालियो से मलवा निकाला जाता है जिसके कारण बारिश का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस जाता है और मच्छरों का कहर नवी पुरवा मोहल्ले के लोगों को झेलना पड़ रहा है। एक तरफ सीएमओ संचारी रोग को लेकर तरह-तरह की मीटिंग कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वहीं पर नगर पालिका परिषद सफाई कर्मचारियों की घोर लापरवाही के कारण नए-नए बीमारियों को जन्म दे रहे हैं। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सफाई करने वाले अपनी मर्जी से जहां इच्छा होती है वहां झाड़ू लगा देते हैं और मलवा निकालते हैं जहां उनकी इच्छा नहीं होती वहां वह साफ सफाई नहीं करते और अपनी मर्जी से जिस मोहल्ले को छोड़ना चाहते छोड़ देते ना झाड़ू लगाते नाली साफ करते हैं। लोगों ने कहा गवर्नमेंट इनको पैसे देकर क्यों काम पर भेजती है क्या हम लोग वोट नहीं देते या सपोर्ट नहीं करते, अगर हमें अपने आप ही नाली साफ करनी है तो इन लोगों का क्या काम है क्यों गवर्नमेंट का पैसा बर्बाद कर रही हैं।
Post a Comment