हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गोवंश संरक्षण के संबंध में बैठक हुई। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए प्रत्येक माह की समाप्ति के उपरांत सहभागिता योजना में दिये गए गोवंशों की सत्यापन की रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रेषित की जाए। दैनिक एवं मासिक गोवंश संरक्षण की रिपोर्ट नियमित रूप से प्रेषित की जाए। उन्होंने कहा कि गोवंश संरक्षण में लापरवाही करने वाले पशु चिकित्सा अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। 

उन्होंने काफी लम्बे समय से बिना सूचना गायब रहने वाले पशु चिकित्सा अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। स्कूलों में पशु बन्द करने वालों के विरुद्ध तत्काल एफआईआर करायी जाए। गोशालाओं में बन्द सभी पशुओं की इयर टैगिंग का कार्य जल्द पूर्ण किया जाए। सभी पशुओं का टीकाकरण कराया जाए। पशुओं के लिए भूसा, चारा, दाना आदि की पर्याप्त उपलब्धता रखी जाए। भूसे के साथ हरा चारा खिलाया जाए। गोशाला से टैग की गयी चारागाह की जमीन पर चारा उगाया जाए। सहभागिता योजना से अधिक से अधिक पशुपालकों को जोड़ा जाए। पशुपालन विभाग में डॉक्टरों के रिक्त पदों को भरने के लिए शासन को पत्र प्रेषित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी व पशुपालन विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post