हरदोई। पिहानी विकास खंड की ग्राम पंचायत कुइयाँ में लगी  स्ट्रीट लाइटे लगने के कुछ दिनों बाद ही खुद अंधेरे में रहने को मजबूर। यह लाइटें कई महीनों से बंद पड़ी हैं। मगर इन स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने की जहमत सूचना होने के बाद भी गाँव के जिम्मेदार नही उठा रहें है। 

गाँव मे जब लाइटे लगाई जा रही थी तब लोगो ने सोचा था कि चलो अब उनके गांव में भी शहरों की तरह रात के समय गालिया रोशनी से जगमगाऐगी। लेकिन ग्रामीणों का यह सपना दो चार दिनों में ही चकनाचूर हो गया। कुछ ग्रामीणों ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि एक तो पूरे गाँव की गलियां पाइप लाइन डालते समय खोद डाली गई थी। उससे दिन में भी निकलना मुश्किल होता है ऊपर से रात में गलियों में अंधेरा रहने के चलते निकलना मुश्किल होता है।  

गलियों में गड्ढों के साथ ही बीचोंबीच मवेशी बैठ जाते हैं और अंधेरा होने के कारण यह राहगीरों को दिखाई नहीं देता हैं। बरसात का मौसम है सड़क पर गढ्ढे है वह भी दिखाई नहीं देते है। और यह मवेशी हादसों को न्योता दे रहे हैं। खास बात यह है कि स्ट्रीट लाइट  पोलो पर   खम्बों की शोभा बढ़ा रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जब लाइटे खराब होने की सूचना गाँव के मुखिया को दी गई। तो उसके बाद कुछ लाइटे खोल तो ली गई लेकिन वापस नही लगाई गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post