हरदोई। जनसंख्या स्थिरता पखवारा के उपलक्ष्य मे महिला/पुरुष नसबंदी के आयोजन का शुभारम्भ 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय हरदोई में मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरदोई डा० रोहताश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 मनोज कुमार श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अनिल कुमार पंकज, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० पंकज मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत कुमार, शिवकुमार जिला समुदाय प्रबंधक, जिला फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर किन्दर लाल एवं अन्य विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति मे प्रेमावती जिला पंचायत अध्यक्ष हरदोई के करकमलों द्वारा कराया गया। 


पखवारे के आयोजन पर कुल 228 महिलाओं एवं 09 पुरूषों द्वारा नसबंदी सेवा अपनाने हेतु पंजीकरण कराया गया। इस अवसर पर मायाजाल एंड पार्टी के जादूगर राकेश श्रीवास्तव के माध्यम से परिवार नियोजन के बारे में विस्तार से बताया गया। जनसंख्या स्थिरता पखवारा का आयोजन 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय हरदोई, सामु०स्वा०केन्द्र शाहाबाद, हरपालपुर, सण्डीला पर किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post