सण्डीला\हरदोई। हज़रत मौलाना शाह फर्रुख हसन सफ़वी रह0 के 110 वें सालाना उर्स के अवसर ख़ानक़ाहे मतलूबिया के सज्जादा नशीन मुनिरुल हक़ सफ़वी को उर्स के समापन्न पर उनकी 50 वर्षों के सूफ़ी विचार धारा के प्रचार प्रसार व समाज सेवा के लिए तहरीक परचमें मोहम्मदी द्वारा फ़ख़रे मिल्लत 2023 के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
नगर के मोहल्ला महेतवाना स्थित ख़ानक़ाहे मतलूबिया में तहरीक परचमें मोहम्मदी के अध्यक्ष फ़रीद उद्दीन अहमद व सेक्रेटी मुईज़उद्दीन अहमद साग़री चिश्ती ने सज्जादगान की मौजूदगी में यह अवार्ड दिया।इस मौके पर मुनीरूल हक़ सफ़वी ने कहा की इंसानियत की ख़िदमत सबसे बड़ी इबादत है इन दरगाहों ख़ानक़ाहों से यही पैग़ाम दिया जाता है।ख़ानक़ाह के नायब सज्जदनशीं नूरुल हक़ सफ़वी ने बताया की तीन दिवसीय उर्स के दौरान लंगर व कव्वालों द्वारा सूफियाना क़व्वाली पेश की गई। वहीं इतवार को सुबह दरगाह में कुरानख्यानी व फातिहा,ग़ुस्ल बाद में शाम को दरगाह की जानिब से चादर पेश की गई। इस दौरान दरगाह कमेटी द्वारा देश में अमन व चैन भाईचारे की दुआयें मांगी गई। रात में बाद नमाज़ ईशा महफिले क़व्वाली का आयोजन हुआ और 4 बजे सुबह आख़री क़ुल के साथ उर्स का समापन्न हुआ उर्स में सफीपुर से आये सज्जादा नशीन साअद मियां, शब्बू मियां,मौलाना यामीन, चैयरमैन रईस अन्सारी के अलावा बाहर से आये जायरिनों ने शिकरत कर अकीदत के फूल पेशकर दुआएं मांगी।उर्स के समपन्न पर उर्स प्रबंधक नूर मियां ने सबका शुक्रिया अदा किया।
Post a Comment