हरदोई। जरा संभल कर अगर आप फार्मेसी कालेज में दाखिला लेने जा रहे हैं तो पहले कालेज के वारे में पूरी तरह से जांच पड़ताल कर लें। बोर्ड ने 6 कॉलेजों में धांधली मिलने पर उन कालेजो में दाखिला पर रोक लगाते हुए एनओसी निरस्त करने की कार्यवाही कर दी है। बोर्ड की इस तरह की कार्यवाही से फार्मेसी कॉलेजो हड़कंप मचा है।

कहते हैं कि बकरी की माँ अपने बच्चे की कब तक खैर मनाएगी,किसी न किसी दिन तो कटेगा ही कुछ ऐसा ही  फार्मेसी कालेजों के संचालकों के साथ भी हो गया यह लोग बोर्ड से  बिना   एनओसी लिए कालेजोका संचालन कर रहे थे। बोर्ड द्वारा जांच में जिले के   6 कॉलेजों में धांधली करने वाले  मेडिकल कालेजों में दाखिले पर रोक लगा दी गई है। बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने पूरी यूपी के 427 फार्मेसी कालेजों की एनओसी निरस्त किए जाने का फरमान जारी कर दिया।

वैसे तो ऐसे 427 कालेज फेहरिस्त में है, जिनमें से 6 कालेज  ज़िलेे के भी शामिल है। स्कालरशिप घोटाले में गिने गए भरावन और गौसगंज के कुछ कालेजों में छापामारी भी हुई थी। उसके बाद से सख्त हुए बोर्ड ने उनकी कुंडली खंगालनी शुरू कर दी। बोर्ड द्वारा जांच बाद जो तस्वीर सामने आई उसने फार्मेसी कालेजों के ज़िम्मेदारों के होश उड़ा दिए।

 बोर्ड ने इन कालेजों में दाखिले पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। जिससे फार्मेसी कालेजों में दाखिला लेने वाले भी चक्कर में पड़ गए हैं। कुछ ने तमाम तरह की सहूलियतें दिए जाने के झांसे में पड़ कर पहले से वहां के लोगों की मुट्ठी भी गरम कर चुके हैं। लेकिन अब वहां दाखिले पर लगाई गई रोक ने उनके सारे अरमानों पर पानी फेर दिया। धांधली के मामले में हरदोई ने 

लखनऊ को पी पीछे छोड़ दिया है। लखनऊ के सिर्फ तीन कालेज है,तो वहीं जिले में दो गुने ऐसे कालेजों के नाम आए हैं। ऐसे में लोगों का कहना है कि धांधली करने वालों के लिए हरदोई काफी मुफीद माना गया हैं,तभी तो हरदोई लखनऊ से दो गुना आगे निकल गया।

इन कालेजो पर हुई कार्यवाही

  1. एएसबीडी कालेज ऑफ फार्मेसी, दौलतयार पुर माधौगंज।
  2. ज्ञानदीप कालेज ऑफ फार्मेसी,नेवादा टड़ियावां।
  3. स्वामी ब्रह्मानन्द कालेज ऑफ फार्मेसी,आगमपुर शाहाबाद।
  4. अखण्ड कालेज ऑफ फार्मेसी, फर्दापुर भदैचा,हरदोई।
  5. निर्मला इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी,पोखरी, पिहानी रोड
  6. श्री रामभरोसे सिंह फार्मेसी कालेज,बजेहरा-हरदोई

Post a Comment

Previous Post Next Post