हरदोई। उप क्रीड़ाधिकारी ने बताया है कि खेल निदेशालय लखनऊ के द्वारा 16 खेलों (हाँकी, तैराकी, वालीबाल, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबाल, बैडमिन्टन, टेबुल टेनिस, बास्केटबाल, कबड्डी, कुश्ती, बाक्सिंग, हैण्डबाल, जूडो एवं तीरंदाजी) के 44 छात्रावास में प्रशिक्षण हेतु 32 अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मानदेय रू0 1.50 लाख प्रतिमाह पर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी/प्रशिक्षक की तैनाती किये जाने के लिए (हॉकी को छोड़कर) आवेदन मांगे गये हैं।
उन्होंने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी/प्रशिक्षक की पात्रता हेतु शैक्षिक योग्यता न्यूनतम स्नातक तथा अन्तर्राष्ट्रीय खेलों यथा ओलम्पिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स एवं वर्ल्ड कप/वर्ल्ड चौम्पियनशिप (प्रत्येक चार वर्ष में आयोजित होने वाली) में प्रतिभाग किया हो। पदमश्री खेल रत्न पुरस्कार अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, ध्यानचन्द्र पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी प्रशिक्षक अथवा ऐसा प्रशिक्षक जिसने ओलम्पिक गेम्स/विश्व कप/एशियन गेम्स/कॉमनवेल्थ गेम्स में सम्मिलित भारतीय टीम को प्रशिक्षण दिया हो, का विवरण प्रमाण पत्र होना चाहिए। इच्छुक अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी/प्रशिक्षक किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर उसके साथ शैक्षिक योग्यता एवं खेल प्रमाण पत्र की स्व प्रमाणित प्रतियों संलग्न कर जिला खेल कार्यालय, हरदोई में 25 जुलाई 2023 तक उपलब्ध कराये।
Post a Comment