हरदोई जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत फसल बीमा के प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। अवसर पर उप कृषि निदेशक, जिला समन्वयक, यूनीवर्सल सोम्पो जनरल इंश्यो०क०लि०. जिला कृषि अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर भूमि संरक्षण अधिकारी आदि अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि यह जागरूकता वाहन जनपद के सभी विकास खण्डों में जाकर सभी किसानों को फसल बीमा के लिए जागरूक करेगा, जिससे अधिक से अधिक किसान इस योजना से जुड़ सके। जनपद में फसल बीमा हेतु यूनीवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिए नामित है। 

इस कम्पनी का टोल फ्री नम्बर 18008896868 एवं 18002005142 है। किसी भी किसान भाई की दैविक आपदा से कोई फसल क्षति होती है तो वह 72 घण्टे के अन्दर अपनी शिकायत इस कम्पनी के टोल फ्री नम्बर, बैंक, कृषि विभाग को सूचित करना होता है। जनपद के लिए यह फसलें अधिसूचित है, जिसमें बाजरा, मूंगफली, ज्वार, मक्का, धान, तिल, उर्द आदि है। जिन किसान भाईयों को फसल बीमा योजना का लाभ नहीं लेना वह अपनी सम्बन्धित बैंक जाकर लिखित रूप में उक्त के सम्बन्ध में अपना प्रार्थना पत्र दे देते है तो उनके खाते से फसल बीमा की प्रीमियम धनराशि नहीं काटी जायेगी। जो किसान भाई फसल बीमा योजना का लाभ न लेने का प्रार्थना सम्बन्धित बैंक में नहीं प्रस्तुत करते हैं उन्हें स्वतः फसल बीमा योजना से जोड़ दिया जायेगा। फसल बीमा योजना में सम्मिलित होने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित है।

Post a Comment

Previous Post Next Post