हरदोई। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए योगी के हरदोई एसपी राजेश द्विवेदी प्रयासरत हैं महिलाओं में आत्मबल मजबूत करने उन्हें स्वावलंबी बनाने तथा सुरक्षा का विश्वास जगाने के तहत  हरदोई में श्री बेनीमाधव विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा सुभी मिश्रा को एक दिन का पुलिस अधीक्षक बनाया गया जिनके द्वारा जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनी गई और तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। 

इसके अलावा सुहानी दीक्षित को अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी व तान्या शुक्ला को अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी एवम् विदुषी शुक्ला को क्षेत्राधिकारी हरियावां कुर्सी पर बैठकर फरियादियों को सुनकर कथा उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए ।अचानक पुलिस अधीक्षक तथा अपर पुलिस अधीक्षक की कुर्सी पर बैठकर फरियादियों की शिकायत को सुनकर उनके निर्धारण के लिए आदेश देने से तीनों छात्राओं में अलग आत्मबल दिखा । 

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत गांव कस्बा संस्थानों में जाकर पुलिस अधिकारी तथा पुलिसकर्मी महिलाओं तथा छात्राओं को जागरूक करते हैं तथा उन्हें सुरक्षा का अहसास दिलाते हैं। आज छात्राओं को पुलिस अधिकारी बनाने का उद्देश्य छात्राओं को पुलिस की कार्यशैली को नजदीक से जानने तथा महिलाओं का पुलिस के प्रति उत्पन्न भय को समाप्त करने हेतु जागरूक किया जाना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post