बावन\हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बावन का औचक निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षण कक्ष, हाॅस्टल, शौचालय एवं रसोईघर, पानी की टंकी, डायनिंग हाल, कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान शौचालय में लाईट की व्यवस्था न पाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए तत्काल बल्ब लगवाने के निर्देश दिये गये। शौचालयों में एक-दो शौचालयों का फ्लस खराब पाये जाने पर ठीक कराने के निर्देश दिये गये। कम्प्यूटर कक्ष का इन्वर्टर खराब था, जिससे लाईट न होने पर कम्प्यूटर नहीं चल प रहे थे। वार्डेन द्वारा अवगत कराया गया कि इन्वर्टर की बैटरी कल ही लगवायी गयी है।मुख्य विकास अधिकारी को 100 बालिकाओं के सापेक्ष 42 बालिकाएं उपस्थित मिलीं। वार्डेन द्वारा बताया गया कि 03 जुलाई,2023 को विद्यालय खुला है, बालिकाएं आज कल में आ जायेंगी। विद्यालय की छत पर लगाया गया सोलर वाटर गीजर खराब था, जिसके ठीक करवाने अथवा पैनल का अन्य उपयोग करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये।
परिसर में बालिकाओं को खेलने हेतु खेल उपकरण लगाने तथा किचेन गार्डेन के समुचित रख-रखाव हेतु भी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।
विकास खण्ड कार्यालय के निरीक्षण में प्रशासनिक परिसर का निर्माण एवं रख-रखाव अच्छा पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी रचना गुप्ता की प्रशंसा की गयी साथ ही समस्त पटल सहायकों एवं कक्ष का विवरण कार्यालय के बाहर लिखवाने के निर्देश दिये गये।
कर्मचारियों के पटलों एवं आलमारियो तथा अभिलेखों का निरीक्षण किया गया तथा प्रत्येक आलमारी में पत्रावली का विवरण अंकित करने के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्थापना पटल पर गार्ड फाइल अधूरी पाये जाने पर उसे अद्यावधिक करने के निर्देश पटल सहायक अतुल अवस्थी को दिये गये।
निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी,बावन रचना गुप्ता, खण्ड षिक्षा अधिकारी, बावन एवं पषु चिकित्सा अधिकारी,बावन डा0 वी0पी0सिंह के साथ ही अन्य ब्लाक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Post a Comment