संडीला\हरदोई। जनपद हरदोई में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन सुरंग के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी संडीला के कुशल नेतृत्व में थाना संडीला पुलिस द्वारा 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के आभूषण बरामद कर शातिर चोरों के गैंग का किया भंडाफोड। 

आपको बता दें कि थाना सण्डीला पर वादी वहीद अहमद पुत्र नफीश अहमद मो० सुम्बाबाग कस्बा व थाना सण्डीला द्वारा तहरीर दी गयी कि मो० सुम्बाबाग में स्थित उनके बंद मकान का ताला तोडकर कुछ अज्ञात चोरों द्वारा सोने, चांदी के आभूषण व नगदी चोरी कर ले गये तथा मो० सुम्बाबाग में ही नीतू अस्थाना पत्नी मनोज अस्थाना के बंद पडे मकान की बाउंड्री तोडकर मकान के अंदर से सोने चांदी के आभूषण व नगदी चोरी कर ले गये। चोरी की इन घटनाओं के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा ऑपरेशन सुरंग के तहत टीमों को गठित कर लगाया गया, पुलिस टीम द्वारा विवेचना के तमाम पहलुओं की गहनता से जांच कर पतारसी - सुरागरसी, परिस्थितिजन्य साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज को चैक किया गया व मुखबिरों को मामूर किया गया। 

इसी क्रम में दिनांक 04.07.2023 को मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि थाना क्षेत्र में घटित चोरी की घटना में प्रकाश में आये अभियुक्तगण उन्नाव रोड़ पर नहर पुलिया के निकट मौजूद है, मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर उन्नाव रोड पर नहर पुलिया के निकट खडे 03 व्यक्तियों को पूछताछ हेतु पकड़ लिया गया, पकड़े गए व्यक्तियों से उनका नाम व पता पूछने पर 1. विनोद पुत्र रामपाल निवासी ग्राम वाहिदपुरवा थाना बेनीगंज, हरदोई 2. बाबू पुत्र लालता निवासी ग्राम कनौरा आन्ट थाना अतरौली, हरदोई 3. पप्पू पुत्र भिल्लर निवासी उन्नाव तिराहा थाना संडीला, को  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post