- एक समय-सीमा निर्धारित कर कार्याे को पूर्ण करा लिया जाए:- सभापति
- माधौगंज की समुखा पंचायत में नलकूप का निर्माण करा दिया गया है:- जिलाधिकारी
हरदोई। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की याचिका समिति के सभापति भीमराव अम्बेडकर की अध्यक्षता में विकास भवन में याचिका समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने सभापति भीमराव अम्बेडकर, सदस्य अवनीश कुमार सिंह, सदस्य जासमीर अंसारी व अन्य का अभिवादन किया। जिलाधिकारी ने याचिका समिति द्वारा उठाये गए बिन्दुओ पर कृत कार्रवाई से समिति को अवगत कराया।
याचिका समिति ने विभिन्न सड़कों के निर्माण के बारे में जानकारी ली और निर्देशित किया कि एक समय-सीमा निर्धारित कर कार्याे को पूर्ण करा लिया जाए। जिलाधिकारी ने समिति को जानकारी दी कि विकास खण्ड माधोगंज की समुखा पंचायत में नलकूप का निर्माण करा लिया गया है। माधोगंज की साहिजना पंचायत में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए कार्रवाई की जा रही है। सण्डीला तहसील के सांट गांव के एक मजरे के विद्युतीकरण के संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। समिति ने तीन माह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि भरावन विकास खण्ड के गोड़वा के जर्जर आयुर्वेदिक अस्पताल की मरम्मत के लिए कार्रवाई की जा रही है। जजौली में पानी की टंकी बनाने का कार्य चल रहा है। सीडीओ उन्नाव ने उन्नाव जनपद के प्रकरणों में कृत कार्रवाई से समिति को अवगत कराया। बैठक में सदस्य श्रीचन्द्र शर्मा व अविनाश सिंह चौहान वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। बैठक के उपरान्त सभापति ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने जिलाधिकारी हरदोई के कार्य के प्रति समर्पण की प्रशंसा की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी व हरदोई एवं उन्नाव के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment