मुकेश सिंह पत्रकार संडीला
संडीला\हरदोई। सावन माह में नगर के सभी मन्दिर पर साफ-सफाई व जलभराव से सम्बन्धित समस्या के सम्बन्ध में मधुरानी (सभासद) पत्नी रामजीवन वार्ड नं0 17 सुम्बाबाग महतवाना तहसील सण्डीला जिला हरदोई ने एक ज्ञापन एसडीएम संडीला आईएएस दिव्या मिश्रा को सौंपा।
जिसमें निम्न बिंदुओं पर मांग की गई है।
- नगर के सभी मन्दिरों के आस-पास साफ सफाई व चूना, सावन माह में प्रतिदिन डलवाया जाये।
- शीतला माता मन्दिर में खराब पड़ी लाईटें सही करायी जायें।
- जहां पर लाईटें नहीं हैं वहां पर नई लाईटें लगवायी जाये।
- शीतला माता मन्दिर से पुलिस चौकी तक गश्त बढ़ाई जाये ।
- सावन माह यानि (60 दिन) तक नगर में मांस की दुकाने बन्द रखी जाये।
- नगर में खराब पड़े सभी वाटर कूलर सही करवाये जाये।
- लखनऊ - हरदोई डिवाईडर पर लगी खराब लाईटें सही करायी जायें व जो सही नहीं है वहां पर नई लगवाई जायें।
- नगर के जिन-जिन मन्दिरों के आगे जलभराव व गन्दगी है, उसे तुरन्त साफ कराया जाये।
- नीरज मेडिकल स्टोर के सामने से स्टेट बैंक तक टूटी पड़ी सड़क को सही कराया जाये जिससे कांवड़ियों को निकलने में समस्या न हो ।
Post a Comment