• बैंक इस गरीबोन्मुखी योजना में लोगों की पूरी मदद करें:- एम0पी0 सिंह

हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पीएम स्वनिधि योजना के संबंध में बैठक आहूत हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि लंबित मामलों का जल्द निस्तारण कराया जाए। लोन लेने में आवेदकों की मदद की जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी शाहाबाद से लंबित मामलों को लेकर नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी लाभार्थियों को बैंक तक पहुंचाने में मदद करें। 

बैंक इस गरीबोन्मुखी योजना में पूरी मदद करें। रसखान प्रेक्षागृह में 7 जुलाई को कार्यक्रम का आयोजन किया जाए जिसमे लाभार्थियों को बुलाया जाए। प्रधानमंत्री के काशी में होने वाले सीधे प्रसारण की व्यवस्था की जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी बिलग्राम की अनुपस्थिति पर नाराजगी जतायी और भविष्य में छुट्टी की सूचना जिला स्तर भी देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, प्रशिक्षु आईएएस प्रेरणा गौतम, एलडीएम अरविन्द रंजन, पीओ डूडा संगीता सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post