• युवा वर्ग के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की दृष्टि से है बहुत ही महत्वपूर्ण पुस्तक, अलग-अलग यूनिट वाइज 2452 प्रश्नों का है यह संकलन। 

हरदोई। सीएसएन पीजी कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ रामाधार दीक्षित ने युवाओं के लिए परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए एक पुस्तक सम्पूर्ण भूगोल की रचना की है। पुस्तक को लेकर पूर्व प्राचार्य डॉक्टर दीक्षित ने बताया कि इसमें यूजीसी नेट/ जेआरएफ (न्यू पैटर्न) असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा सिविल सर्विसेज की प्रारम्भिक परीक्षा पीजीटी (यू०पी०मा०शिक्षा सेवा आयोग, केन्द्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय आर्मी पब्लिक स्कूल) एवं अन्य बहुविकल्पीय प्रश्नों वाली परीक्षा प्रणाली पर आधारित विभिन्न प्रतियोगितात्मक परिक्षाओं की तैयारी को अन्तिम रूप देने के उद्देश्य से भूगोल विषय के लिए यह खास पुस्तक तैयार की गई है। 

जिसमें एक दर्जन से अधिक विशिष्ट शाखाओं में बटे भूगोल जैसे विशद विषय की हर शाखा के लिए अलग-अलग यूनिट वाइज 2452 प्रश्नों का यह संकलन विभिन्न संदर्भ ग्रन्थों ,विशिष्ट विद्वानों की पाठ्य पुस्तकों, नवीनतम राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिवेदनों एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पिछले प्रश्नपत्रों से चुनी हुई सामग्री को लेकर तैयार किया गया है।  जिसमें सभी प्रश्नों के उसी स्थान पर सही उत्तर के साथ आवश्यकतानुसार व्याख्या भी की गई है। एक अनूठे रूप में पुस्तक को इस प्रकार तैयार किया गया है कि परीक्षा की तैयारी के अन्तिम समय में वर्णनात्मक अध्ययन से प्रतियोगी विद्यार्थीयों के समय की बरबादी भी न हो और उपरोक्त परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्न अछूते भी न रह जाएं। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए पुस्तक वरदान स्वरूप साबित होगी। इसके अतिरिक्त भूगोल से संबंधित कई अन्य पुस्तकें भी लिख चुके हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post