हरदोई। कोल्डड्रिंक को लेकर दुकानदार और एक युवक के बीच मारपीट हुई। उसके बाद यूपी-112 पर कॉल किए जाने से वहां सादी वर्दी में पहुंचे कांस्टेबिल ने युवक जिसे नशे में बताया गया था,को चप्पलों से बुरी तरह पीटने लगा। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कांस्टेबिल कितनी बेरहमी से युवक के चेहरे पर किस तरह ताबड़तोड़ चप्पल चला रहा है। इस बारे में एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया है कि एसपी राजेश द्विवेदी ने युवक को चप्पल से पीटने वाले कांस्टेबिल को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

बताया गया है कि शाहाबाद कोतवाली के बेझा चौराहे पर राजेश कुमार की कोल्डड्रिंक की दुकान है। वहीं मोहल्ला गिगियानी निवासी अमरीश कुमार कोल्डड्रिंक खरीदने पहुंचा। अमरीश का कहना है कि उसने दो सौ का नोट दिया, लेकिन दुकानदार उसे झूठा बताते हुए मारपीट करने लगा। इसी बीच राजेश ने यूपी-112 पर कॉल कर दी। जिस पर वहां पीआरवी टीम पहुंची और वहां सादी वर्दी में पहुंचे कांस्टेबिल दिनेश खत्री ने अपने पैर से चप्पल उतारी और अमरीश के चेहरे पर ताबड़तोड़ चलाने लगा। इस बीच किसी ने वीडियो बना कर उसे वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में कांस्टेबिल दिनेश खत्री बड़ी बेरहमी से युवक के चेहरे पर चप्पल चला रहा है। कांस्टेबिल की इस तरह की हरकत से सख्त हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने कांस्टेबिल दिनेश खत्री को निलंबित कर दिया है। एएसपी पश्चिमी सिंह ने बताया है कि सारे मामले की जांच कराई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post