• डीएम बोले- सेप्टीसीमिया और कार्डियो रेसिपेटरी फेल्योर से मौत की हुई पुष्टि

हरदोई। लोनार इलाके में दो सगे भाइयों की मौत के मामले में डीएम ने जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने सेप्टीसीमिया और कार्डियो रेसिपेटरी फेल्योर से मौत होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पीएम रिपोर्ट के बाद ये शंका नहीं रह जाती है कि उनकी शराब पीने से मौत हुई है। फिलहाल मामले में परिजनों ने कच्ची शराब पीने से मौत की बात कही थी।

बताते चलें कि लोनार थाना क्षेत्र के निजामपुर निवासी सगे भाई दिनेश और श्यामू सक्सेना पुत्रगण बल्दू सक्सेना के संदिग्ध हालत में इटोरिया के पास शव पड़े मिले थे। जो रविवार की सुबह 9:30 बजे खेतों में जाने को कहकर घर से निकले थे। फिर अचानक करीब 3: 30बजे उनके शव इटोरिया के पास अलग अलग 100 मीटर की दूरी पर पड़े होने की सूचना मिली। जिनको पुलिस ने आनन फानन में बावन सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर सद्दाम हुसैन ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान मौके पर पहुंचे प्रधानपति सतीश वर्मा,भाई किशनपाल और भतीजे ओमवीर ने बताया कि यह दोनों शराब पीने के आदी थे,संभवत: कच्ची शराब पीने से ही इन दोनों की मौत हुई है। जिसके बाद एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह और एसपी राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले में गहतना से जांच करने के निर्देश दिए। फिर क्या था पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी राजेश द्विवेदी ने भी मामले में स्पष्ट जानकारी नहीं दी और कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की स्थिति साफ होगी।

वहीं जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सोमवार को आबकारी अधिकारी के साथ मामले में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों सगे भाइयों की मौत सेप्टीसीमिया और कार्डियो रेसिपेटरी फेल्योर से हुई है। जिससे यह शंका बिल्कुल नहीं है कि उनकी डेथ कुछ पीने से हुई है। ऐसा लगता है उनकी मौत गिरने की वजह से या कोई बीमारी पूर्व में रही होगी जो शायद डेड्क्ट न हो पाई होगी, लोगों को जानकारी न रही होगी, या एक शंका ये भी हो सकता है कि वो कही गिरे हो और करंट जैसा लगा हो, क्योंकि डेड बॉडी उनकी नीली पड़ी होना बताई गई है और एक दो फफोले भी डेड बॉडी पर पाए गए थे, तो ये आशंकाएं हो सकती है, लेकिन ये आशंका बिल्कुल निर्मूल और गलत है कि शराब के सेवन से उनकी मौत हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post