हरदोई। शासन द्वारा 17 जुलाई से 31 जुलाई  तक सड़क सुरक्षा पखवारा मनाया जा रहा है ।सोमवार को कार्यालय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के परिसर में सड़क सुरक्षा पखवारा का शुभारम्भ  जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र ने किया। मुख्य अतिथि मिश्र द्वारा सड़क सुरक्षा एवं बचाव के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से लोगो को जागरूक किया गया सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित सभी स्टेक होल्डर्स के प्रतिनिधियो द्वारा सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में उपस्थित लोगो को जागरूक किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) सुशील कुमार द्वारा किया गया तथा उपस्थित लोगो को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक हाकिम सिंह, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग कटियार, यातायात पुलिस निरीक्षक वीएम मिश्र, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन संजीव कुमार सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन  दयाशंकर यात्रीमाल कर अधिकारी विवेक सिंह रहे। 

सभी को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में शपथ दिलाई गई तथा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पम्पलेट का वितरण किया गया। इसके बाद प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post