हरदोई। बघौली पुलिस और आबकारी टीम ने शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिसमें तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से भारी मात्रा में मिलावटी शराब बनाने के उपकरण बरामद किए है। यह आरोपी कूटरचित शराब को कम दामों में बेचकर धन अर्जित करते थे। जिनको पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बताया गया कि विगत दिनों बघौली थाने पर पुलिस को मिलावटी शराब बनाने और बेचने की सूचना मिली। जिसे पुलिस और आबकारी टीम ने गंभीरता से लिया और जांच में जुट गई। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि मारूति कार पर सवार कुछ लोग मिलावटी शराब बनाने का सामान लेकर सुरसा से खजूरमई की तरफ आ रहे है। इस पर पुलिस और आबकारी टीम ने मौके पर पहुंचकर चेकिंग प्रारंभ की। कुछ देर बाद पुलिस को सफेद रंग की मारूति कार आती हुई दिखाई दी। जिसको रोकने पर चालक ने कार को घुमाने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार को घेराबंदी कर रोक लिया। जिसमें मौजूद तीन लोगों को पुलिस ने पूछताक्ष के लिए पकड़ लिया। जिन्होंने पूछताक्ष में अपना नाम रोहित कुमार राठौर पुत्र रामप्रसाद,गौरव पुत्र अमर सिंह निवासी बेहटा मुड़ियाई थाना अरवल व सूर्य विजय यादव पुत्र राम सच्चे यादव निवासी मलकंठ थाना बिलग्राम बताया। कार की तलाशी लेने पर 20पौव्वा मिलावटी शराब फाइटर गोल्ड ब्रांड,कुल करीब 4लीटर, 300खाली बोतल पौव्वा 200एमएल 4980ढक्कन, नकली क्यूआर कोड कुल संख्या -(10,024), दो पत्ते में नशीली दवा कुल संख्या 100टैबलेट, एक कैन में करीब 35ली. स्पिरिट, एक मारूति कार को बरामद किया है। शातिर आरोपियों ने पूछताक्ष में बताया कि गिरोह बनाकर फाइटर गोल्ड ब्रांड की देशी शराब की बोतले तैयार करते थे, जिन पर कूटरचित क्यूआर कोड चस्पा कर कम दामों में बेचकर धन अर्जित करते थे। जिससे वह अपने शौक को पूरा करते थे और परिवार का पालन पोषण करते थे। पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त कार को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया। पुलिस को पूछताक्ष के दौरान गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में सूचना प्राप्त हुई है, जिनको तलाश करने में पुलिस जुटी है।
Post a Comment