सण्डीला/हरदोई। सण्डील तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मल्हेरा मण्डल अध्यक्ष पंकज अवस्थी के बिगड़े बोल प्रधानों पर की अमर्यादित टिप्पणी प्रधानों में रोष व्याप्त कारवाई ना होने पर अन्नदोलन की चेतावनी आपको बता दें क्या है पूरा मामला सण्डीला थाना क्षेत्र के सेखवापुर गंज निवासी पंकज अवस्थी दो बार के भाजपा मण्डल अध्यक्ष है। लेकिन एक प्रतिनिधी के खास लगाव के कारण अपनी जिम्मेदारी से इतरा रहे।
कुछ बड़ा करने के चक्कर मे अपनी लाईन छोड़कर अपने ही ग्रुप पर प्रधानों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर डाला जहां भाजपा नेतृत्व संगठन व सरकार व इलाकाई जनप्रतिनिधि लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही भूले बिछड़े प्रधानों को अपने पाले मे करने की जद्दोजहद शुरू कर रहे है।वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष की भाषा शैली प्रधानों को अपमानित कर रही है।फिलहाल वायरल स्क्रीनशॉट से प्रधान प्रधान संगठन खास नाराज है।
Post a Comment