- पिहानी पुलिस निरंतर छात्राओं और महिलाओं को कर रही जागरूक
नवनीत कुमार राम जी\पिहानी। शासन की ओर से नारी सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत ताहिर पब्लिक स्कूल पिहानी पुलिस ने छात्राओं को जागरूक किया । मिशन शक्ति के तहत बेटियों को सुरक्षा की जानकारी दी गई। कोतवाली पुलिस ने बेटियों को प्रशिक्षित कर बचाव के तरीके भी बताए। इस मौके पर कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने कहा कि बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं हैं।
आवश्यकता है आत्मबल को मजबूत कर लक्ष्य को साधने की। कालेज या कोचिग आते-जाते समय अगर कोई पीछा करे या संदिग्ध हरकत करे तो इसकी सूचना तत्काल 1090 या 112 नंबर पर दें। बेटियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस दिन-रात सक्रिय है। महिला पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया।
ताहिर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक शैफ हसन जैदी ने छात्राओं से कहा कि विपरीत परिस्थिति में महिला हेल्पलाइन 1090 पर जानकारी दें। रात में अकेले घर से बाहर न निकलें।किसी अजनवी पर विश्वास न करें। अगर कोई पीछा करता है तो यह माता-पिता और पुलिस को जरूर बताएं।
Post a Comment