गोपामऊ\हरदोई। वृहद वृक्षारोपण महा अभियान के अन्तर्गत गोपामऊ चेयरमैन हाजी वलीमोहम्मद ने अपने नगर को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने के लिए वृक्षारोपण कर सभी नगरवासियो से पौधे लगाने की अपील की। 

वृक्षारोपण करते हुए चेयरमैन हाजी वलीमोहम्मद व अधिसाशी अधिकारी दिनेश कुमार

गोपामऊ चेयरमैन हाजी वलीमोहम्मद ने कहा कि पार्टी के शीर्ष आह्वान पर चलाए जा रहे वृहद वृक्षारोपण महा अभियान के अन्तर्गत स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण सर्जित करने के लिए वृहद वृक्षारोपण महा अभियान- 2023 में अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण को बेहतर बनाने में योगदान अवश्य लें। उन्होंने कहा कि वृक्ष से मिलने वाले शुद्ध ऑक्सीजन से हम अपनी जिंदगी भी हरी भरी बना सकते हैं।

इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि नवीमोहम्मद, लिपिक मोबीन खान, भाजपा जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सरताज गुड्डू, सभासद इस्लामुद्दीन, सभासद इनामुल्ला, सभासद निजामुद्दीन, सभासद नाजिस हसन, सभासद जितेंद्र कुमार, सभासद पति सुरेश कुमार, सभासद पति नदीम सागरी, प्रधान आरिफ, प्रधान प्रतिनिधि आसिफ, यूनुस कमर, मोहम्मद शोएब पुत्र हाजी वली मोहम्मद चेयरमैन, अल्लू रस्तोगी, विष्णु कटियार, पं.राजकुमार मिश्र, पूर्व सभासद राकेश गुप्ता, पूर्व सभासद शाकिर खान, कोटेदार बसीम खां, फरीदी खां, खुर्शेद शाह, शकील अहमद, मो.अनवार, मो.इमरान, नफीस नेता, कमलेश बाबा, हनीफ गाजी, फरीद गाजी, सुफियान गाजी, विष्णुपाल वर्मा, अब्दुर्रहमान, नन्हू पाल, नत्थूलाल एवं समस्त नगर पंचायत स्टाफ मौजूद रहा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post