हरदोई। मैगलगंज से तीन श्री बिहारी जी के भक्तों का मंदिर आगमन हुआ उन्होंने बताया कि आज एकादशी के अवसर पर उन्हें बृंदावन जाना था। लेकिन वो नहीं जा पाए उन्हें जानकारी हुई कि हरदोई में मंगली पुरवा फाटक स्थित श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में श्री राम जानकी हनुमान धाम में उनके श्री बाँके बिहारी जी सरकार विराजमान है वो तुरंत ही हरदोई आकर मंदिर पहुँचे और अपने श्री बिहारी जी का दर्शन लाभ प्राप्त किया।

तीनों भक्तों ने बताया कि सीतापुर, उन्नाव, शाहजहाँपुर या आस पास के जनपदों में कहीं भी श्री बांके बिहारी जी का मंदिर नहीं है उन्होंने यह भी कहा कि वह बराबर, यहाँ श्री बिहारी जी के दर्शन आते रहेंगे। आइये आप सभी भी बृंदावन वाले श्री बांके बिहारी जी सरकार के दर्शन अपने हरदोई में प्राप्त करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post